राजनगर (Pitambar Soy) सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा की पहल पर राजनगर के कुजू पंचायत अंतर्गत हेंसल ग्राम में बिजली विभाग ने 25 केवी का नया ट्रांसफार्मर लगाया. जिसका उद्घाटन शुक्रवार को सांसद प्रतिनिधि विशु हेंब्रम एवं मोतीलाल गौड़ ने फीता काट कर किया.
ज्ञात हो कि यह ट्रांसफार्मर तीन महीने से खराब पड़ा हुआ था. कई प्रयासों के बाद ग्रामीणा असफल रहे तो गांव की महिला समितियों ने इसकी जानकारी सांसद प्रतिनिधियों को तीन दिन पहले आवेदन के माध्यम से दी थी. जिसके बाद सांसद प्रतिनिधि ने सांसद गीता कोड़ा को इसकी जानकारी दी और ग्रामीणों से आवेदन लेकर विद्युत विभाग को दिया.
सांसद गीता कोड़ा ने बिजली विभाग को गांव में शीघ्र ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बिजली विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 25 केवी का ट्रांसफार्मर गांव में लगा दिया. वहीं गांव में ट्रांसफार्मर लगने पर ग्रामीणों को राहत मिली. इसके लिए ग्रामीणों ने सांसद गीता कोड़ा का आभार प्रकट किया.
मौके पर सांसद प्रतिनिधि विशु हेम्ब्रम ने कहा कि गांव की महिलाओं की जागरूकता के कारण ही यह संभव हो पाया. गांव में 3 महीने से ट्रांसफार्मर खराब पड़ा था, लेकिन गांव के किसी भी पुरुष ने इस दिशा में कोई पहल नहीं किया. आखिरकार महिला शक्ति ने इस समस्या का निदान का बीड़ा उठाया. महिलाओं ने खुद ट्रांसफार्मर को बिजली विभाग तक पहुंचा और फिर वहां से नया ट्रांसफार्मर लाने का काम किया. गांव की महिलाओं ने सराहनीय काम किया.
इस अवसर पर मुख्य रूप से ऊर्जा विभाग के सांसद प्रतिनिधि सज्जिद अंसारी, ग्राम प्रधान तोगो सुंडी, देवरी गुरा सुंडी, सूर्यमणि गोप, डुमसु गोप, संजना गोप, जानो गोप, नीतिमा कुदादा, पालो सुंडी, ममता गागराई, जांबी हेंब्रम, आशा सामड, नागुरी हेंब्रम, सारो देवी, राम गोप, लादुरा गोप, सीताराम गोप, सुनील सोय, गणेश बिरुवा, जेणो, टुरी कलुंडिया, टोमांग सामड, गोटांगा हेंब्रम आदि उपस्थित थे.