चांडिल (Manoj Swarnkar) चांडिल के पितकी फाटक से लुपुंगडीह तक एनएच – 32 सड़क निर्माण कार्य के दौरान पुरानी सड़क काफी जर्जर स्थिति में है एवं कई गड्ढे भी हो चुके हैं. जिस पर सड़क निर्माण का कार्य करा रही कंपनी द्वारा कुछ भी पहल नहीं किए जाने पर आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. उक्त परेशानी को देखते हुए चांडिल हाईवा ओनर एसोसिएशन ने एक बड़ी मिसाल पेश कर रही है.
इस संबंध में हाईवा ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजू दत्ता ने बताया कि चांडिल स्टेशन स्थित रेक से पितकी नई सड़क तक करीब 2 किलोमीटर के बीच में पाइप लाइन बिछाई जाएगी. जिसमें कुल 75 ऑटोमेटिक मशीन लगाई जाएगी, जिसे चलाने पर सड़क में पानी छिड़काव का काम होगा.इसके अलावा जितने भी हाईवा वाहन चलेंगे सभी में तिरपाल लगा होगा, ताकि डस्ट नहीं उड़े. उन्होंने बताया कि एनएच – 32 पुरानी सड़क गड्ढे को भरने का काम शुरू हो गया है अगले 1 सप्ताह तक रोड मरम्मत कार्य भी पूरा हो जाएगा.ऑटोमेटिक पानी छिड़का मशीन अगले 15 दिनों के अंदर संपूर्ण रुप से लग जाएगा जिसका आज भूमि पूजन कर कार्य प्रारंभ किया गया.
इस मौके पर समाजसेवी श्राबण महतो, उपाध्यक्ष फुचु सिंह, कोषाध्यक्ष बंशी कुंडू, उदित खां, राजू सिंह, छोटन सिंह, शांति हालदार, बाबू पॉल, धनंजय गोप, दुर्गा चौधरी आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur