आदित्यपुर: क्षेत्र में पड़ रहे प्रचंड गर्मी को देखते हुए थाना प्रभारी राजन कुमार की पहल पर शनिवार से शीतल पेयजल की सेवा का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में प्रचंड गर्मी पड़ रही है. बाजार और थाना आने जाने वाले लोगों को प्यास लगने पर इधर- उधर भटकना पड़ता है.
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि थाना एवं बाजार आने- जाने वाले लोगों को शुद्ध एवं शीतल पेय के लिए कहीं भटकने की जरूरत नहीं है. यहां 24 घंटे शुद्ध पेयजल, चना और गुड़ की सेवा उपलब्ध रहेगी. उन्होंने आम लोगों से इस निःशुल्क सेवा का लाभ उठाने की अपील की.
विज्ञापन