सरायकेला: पंचायत निर्वाचन 2022 के तहत हो रहे चुनाव में सरायकेला अनुमंडल के लिए राज्य निर्वाचन आयोग झारखंड द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक संजय कुमार तथा व्यय प्रेक्षक उमाशंकर सिंह ने संयुक्त रुप से बैठक का आयोजन कर प्रखंड कार्यालय भवन में मुखिया पद के अभ्यर्थियों तथा वार्ड सदस्य पद के अभ्यर्थियों को आदर्श आचार संहिता तथा निर्वाचन के कार्य में अभ्यर्थियों द्वारा किए जाने वाले व्यय के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई.
बैठक को संबोधित करते हुए सामान्य प्रेक्षक संजय कुमार द्वारा अभ्यर्थियों को बताया गया कि कोई भी अभ्यर्थी किसी अन्य अभ्यर्थी के व्यक्तिगत जीवन के विषय में टिप्पणी नहीं कर सकते हैं, यह आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के दायरे में आता है. इसके अतिरिक्त चुनाव कार्य में अभ्यर्थियों द्वारा प्रयोग किए जाने वाले वाहनों तथा प्रचार प्रसार के संबंध में आदर्श आचार संहिता का पाठ पढ़ाया. वहीं बैठक में उपस्थित व्यय प्रेक्षक उमाशंकर सिंह द्वारा अभ्यर्थियों को अपने चुनाव कार्य में किए जा रहे सभी प्रकार के खर्च को उपलब्ध कराए गए में पंजी में दर्ज करने का निर्देश दिया गया. साथ ही बताया गया कि सभी खर्च को रसीद के साथ व्यय पंजी में संधारित किया जाना है तथा जब- जब अभ्यर्थियों को व्यय लेखा जांच हेतु बुलाया जाए उन्हें उपस्थित होना अनिवार्य है. इस क्रम में यह भी बताया गया कि मुखिया पद तथा वार्ड सदस्य पद के सभी अभ्यर्थियों के व्यय लेखा की जांच दिनांक 9 व 10 मई को प्रखंड- सह- अंचल कार्यालय, सरायकेला में किया जाएगा. सामान्य प्रेक्षक एवं व्यय प्रेक्षक द्वारा उपस्थित अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए बताया गया कि उन्हें किसी भी प्रकार का सुझाव या शिकायत करना हो तो वे सरायकेला परिसदन में प्रत्येक कार्य दिवस को सामान्य प्रेक्षक से सुबह 10:00 से 11 बजे तक मिल सकते हैं तथा व्यय प्रेक्षक से 2:00 से 3:00 बजे के बीच मिला जा सकता है. बैठक में निर्वाची पदाधिकारी (मुखिया पद) सह अंचल अधिकारी सुरेश सिन्हा व निर्वाची पदाधिकारी (वार्ड सदस्य पद) सह प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.