जमशेदपुर : बढ़ती महंगाई को मुद्दा बनाते हुए एआईटीयूसी की ओर से सोमवार को जिले के डीसी विजया जाधव के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुरमू को ज्ञापन सौंपा गया है. ज्ञापन में एआईटीयूसी की ओर से कहा गया है कि आज महंगाई बढ़ती जा रही है. सरकार इस दिशा में बिल्कुल ही काम नहीं कर रही है. यह सरकार जनविरोधी और पूंजीपतियों की रखवाली करने वाली सरकार है.
सरकारी संपत्तियों का कर रही है निजीकरण
एआईटीयूसी के अंबुज ठाकुर ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति को यह बताने का काम किया है कि वर्तमान सरकार सरकारी संपत्तियों को का निजीकरण करने पर तुली हुई है. महंगाई और बेरोजगारी मुंह बाय हुए खड़ी है, लेकिन इसका समाधान तक सरकार नहीं कर पा रही है. आज आम लोगों को 2 जून की रोटी की जुगाड़ कर पाने में भारी कठिनाई हो रही है.
Reporter for Industrial Area Adityapur