आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला में एक बार फिर से इंडिया न्यूज़ वायरल बिहार झारखंड की खबर का असर देखने को मिला है. जहां ग्रामीणों से मिली जानकारी पर सरकारी जमीन लूट की खबर प्रकाशित किये जाने पर अंचल कार्यालय हरकत में आया और शनिवार को सरकारी जमीन को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया.
वहीं ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते सीओ मनोज कुमार ने सीआई मनोज कुमार सिंह को सरकारी जमीन कब्जा करने वाले के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया. सीआई मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में अंचल की टीम वहां पहुंचकर आदित्यपुर पुलिस के सहयोग से अवैध कब्जा करने वाले लोगों का दीवार ढाह दिया, जबकि ढलाई का काम रोकवा दिया. इसमें कर्मचारी जयराम समेत पुलिस बल मौजूद थे. वहीं सीओ ने आदित्यपुर पुलिस को कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है.
बता दें कि दर्जनों अवैध अतिक्रमण को सरकारी जमीन (खाता नंबर 297 प्लॉट नंबर 181) पर दबंगों का अवैध कब्जा जारी था. गुरुवार को स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना गम्हरिया सीओ मनोज कुमार को दी थी. इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गयी थी. इससे लोगों में रोष व्याप्त था. भाजमो नेता बुलेट सिंह ने मीडिया को सूचना देते हुए अंचल कार्यालय पर गंभीर आरोप लगाए थे. हमने इसे प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिला है. इधर अंचल कार्यालय के एक्शन में आते ही भू- माफिया भूमिगत हो गए हैं.
Reporter for Industrial Area Adityapur