KAPALI: सरायकेला- खरसावां जिला के कपाली ओपी क्षेत्र में indianewsviral की खबर का असर हुआ है. जहां रविवार को कपाली ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गौस नगर और मिल्लत नगर से 140 किलो प्रतिबंधित मांस ज़ब्त किया है, जिसे मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में निस्तारण भी कर दिया गया. वहीं पुलिस ने दो तस्करों को भी हिरासत में लिया है.
आपको बता दें कि बीते 19 जनवरी को हमने अपने वेबसाइट पर कपाली ओपी क्षेत्र में संचालित हो रहे कसाईखानों की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित की थी. जिसके बाद प्रशासन ने यह कार्रवाई की है.
देखें हमारी रिपोर्ट की प्रति
बताया जा रहा है कि कपाली पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की ओपी क्षेत्र अंतर्गत गौस नगर समेत मिल्लत नगर में बड़ी मात्रा मे प्रतिबंधित मांस रखा गया है, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए दोनों स्थानों से कुल 140 किलोग्राम प्रतिबंधित मांस जब्त किया, वही थाना प्रभारी सतीश कुमार ने कहा गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई और करीब 140 किलो प्रतिबंध मांस और दुकान से जुड़े लोहे का चापड़, छूरी, टांगी, और इलेक्ट्रॉनिक तराजू समेत दो आरोपियों जाकिर हुसैन एवं महफूज अंसारी को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी वसीम उर्फ छुटून भागने में सफल रहा. पुलिस भागे हुए आरोपी को तलाश कर रही है. पुलिस द्वारा कागजी प्रक्रिया अपनाते हुए वन विभाग की जमीन में ज़ब्त प्रतिबंधित मांस को डॉक्टर और मजिस्ट्रेट के समक्ष निस्तारण किया गया.