जमशेदपुर (Rajan): भारतीय रेल में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. यदि आप ट्रेन की एसी इकोनॉमी कोच में सफर कर रहें हैं तो अब आपको भी रेलवे की ओर से बेडरोल व लेनन (कंबल) दिया जायेगा. वर्तमान में यह सुविधा फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड एसी में सफर करने वाले यात्रियों को ही मिलती है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.
रेलवे बोर्ड ने गुरुवार को जारी एक आदेश में कहा है कि अब इकोनॉमी कोच के यात्रियों को भी कंबल और बेडरोल दिया जायेगा. भारतीय रेल सहित टाटानगर स्टेशन में भी यह सुविधा आगामी 20 सितंबर से शुरू की जाएगी. दूसरी ओर, रेलवे ने आदेश में यह भी कहा है कि इकोनॉमी कोच की 81 से 83 नंबर सीट की बुकिंग अब नहीं होगी. पूर्व से टिकट बुक कराने वालों को दूसरा सीट अलॉट होगा, क्योंकि तीनों सीट पर नई व्यवस्था के तहत बेडरोल रखे जाएंगे.
इस बाबत रेलवे बोर्ड के निदेशक एवं यांत्रिक इंजीनियर सुमन कुमार तांती ने आदेश जारी किया है. यह आदेश टाटानगर स्टेशन प्रबंधन को भी मिल चुका है, जिसके बाद सम्बंधित विभाग इकोनॉमी कोच में सुविधा लागू करने की तैयारी में लग चुका है. आपको बता दें कि टाटानगर से खुलने वाली यशवंतपुर, एर्नाकुल्लम, जम्मूतवी समेत यहां से गुजरने वाली गीतांजलि, हावड़ा हटिया करिया योगा एक्सप्रेस समेत एक दर्जन ट्रेनों में इकोनॉमी कोच हैं, जिसमें सफर के दौरान यात्रियों को बेडरोल नहीं दिया जाता था. इससे उन्हें परेशानी होती थी. यात्रियों की मांग को देखते हुए ही रेलवे बोर्ड ने उनकी सुविधा के लिए नई व्यवस्था लागू की है.
Exploring world