इंडियन ऑयल अपने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए नई तकनीक से निर्मित कम्पोजिट सिलिंडर लाया है. यह स्टील सिलिंडर की तुलना में ज्यादा सुरक्षित और हल्का है
इसके प्रयोग से घरों में सिलिंडर के नीचे जमीन पर जंग नहीं लगेगा और यह ट्रांसपेरेंट होगा इससे उपभोक्ताओं को सिलिंडर में गैस की उपलब्धता की जानकारी मिल सकेगी. इसका वजन महज 10 किलो होगा एलपीजी सहित. वैसे तो इसकी लॉन्चिंग 27 मार्च 21 को चेयरमैन द्वारा किया जा चुका है जो राष्ट्रीय राजधानी सहित देश के बड़े और मेट्रोपोलिटन शहरों से होते हुए अब झारखंड में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुका है. 10 किलोग्राम और 5 किलोग्राम के साथ कम्पोजिट सिलिंडर अब झारखंड में भी उपलब्ध है. मंगलवार को सरायकेला जिले के गम्हरिया स्थित इंडियन ऑयल के बॉटलिंग प्लांट में बिहार/ झारखंड के अधिशासी निदेशक ने कम्पोजिट एलपीजी सिलिंडर की लॉन्चिंग की और इसे घरेलू उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नए कम्पोजिट सिलिंडर से लदे ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
. मौके पर कोल्हान के सभी डीलर एवं आईओसी के अधिकारी मौजूद रहे. जानकारी देते हुए बिहार झारखंड के अधिशासी निदेशक विभास कुमार ने बताया, कि नए कंपोजिट सिलेंडर स्टील सिलेंडर की तुलना में काफी सुरक्षित है. इसमें खतरा स्टील सिलिंडर की तुलना में नहीं के बराबर है. उन्होंने बताया, कि इस तकनीक को इजाद करने में काफी मेहनत किया गया है. सुरक्षा मानकों का पूरा ख्याल रखा गया है. इससे घरेलू कामकाजी महिलाओं को काफी सहूलियत होगी. उन्होंने बताया जल्द ही झारखंड के अन्य शहरों के लिए भी कंपोजिट सिलेंडर उपलब्ध कराई जाएगी.
Exploring world