सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के उत्तमडीह कालिंदीपाड़ा के जन्म से ही दिव्यांग युवक राहुल कालिंदी का दिव्यांगता पेंशन और लाल कार्ड से मिलनेवाला राशन अब बंद नहीं होगा. Indianewsviral.co.in पर खबर खबर प्रकाशित होने के बाद जिले के उपायुक्त ने तत्काल मामले पर संज्ञान लेते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी और आधार कार्ड बनाने वाली एजेंसी के पदाधिकारियों को दिव्य यांग राहुल कालिंदी का आधार कार्ड बनवाने का निर्देश दिया जहां उपायुक्त के निर्देश के बाद शुक्रवार को गम्हरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी की पहल पर राहुल का आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल ने indianewsviral.co.in के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें जैसे ही जानकारी मिली उन्होंने सम्बंधित पदाधिकारियों को तत्काल दिव्यांग का आधार कार्ड बनाने का निर्देश दिया उन्होंने खुशी जताई कि उनके प्रयास से दिव्यांग को मिलने वाली सभी तरह की सरकारी सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा उन्होंने आम लोगों से ऐसे मामलों को जिला प्रशासन के किसी भी पदाधिकारियों को सूचित करने की अपील की साथ ही मीडिया कर्मियों से भी ऐसे मामलों को संज्ञान में लाने की अपील की. विदित रहे कि जन्म से ही दिव्यांग राहुल कालिंदी के पास आधार कार्ड नहीं था. इसको लेकर राहुल के माता-पिता और परिजन चिंतित थे. कई बार परिजनों ने सरकारी दफ्तरों और अधिकारियों के पास गुहार लगाई. यहां तक कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों के दरवाजे भी खटखटाए नतीजा अब तक सिफर ही रहा था. दिव्यांगता पेंशन देनेवाले बैंक का कहना था, कि अगर समय पर आधार कार्ड जमा नहीं किया गया तो उन्हें मजबूरन पेंशन बंद करना होगा.
यहां तक कि सरकारी पीडीएस डीलर द्वारा भी परिजनों को आधार कार्ड जमा कराने का दबाव बनाया जा रहा था. बताया जा रहा है, कि अगर आधार कार्ड जमा नहीं किया गया, तो मजबूरन राहुल कालिंदी का राशन बंद कर दिया जाएगा. हताश परिजन दर-दर की ठोकरें खा रहे थे, लेकिन अब तक दिव्यांग राहुल कालिंदी का आधार कार्ड नहीं बन सका था. वैसे राहुल का पूरा परिवार गरीबी रेखा से भी नीचे का जीवन बसर करता है. सुबह भोजन बनता है, तो रात की चिंता सताती है. रात को भोजन बनता है, तो सुबह की चिंता सताती है. उतने पैसे नहीं, कि हर दिन सरकारी दफ्तरों की दौड़ लगा सके.आपको बता दें Indianewsviral.co.in में मामला प्रकाशित होने के बाद झारखंड के परिवहन मंत्री सह सरायकेला के विधायक चंपई सोरेन ने भी ट्वीट कर मामले को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया था।बहरहाल indianewsviral.co.in के प्रयासों से राहुल को अब जल्द ही सरकारी पहचान मिलने की उम्मीद जग गई है. हम झारखंड के मंत्री सह सरायकेला विधानसभा के विधायक चंपई सोरेन एवं जिले के उपायुक्त के प्रति आभार प्रकट करते हैं, जो उन्होंने हमारी खबरों को प्रमुखता से लिया और मामले की गंभीरता को समझते हुए दिव्यांग राहुल कालिंदी को मदद करने का निर्देश दिया.
Exploring world