National Desk: चंद्रयान 3 ने चंद्रमा के सतह पर सफलतापूर्वक लैंडिंग कर लिया है. इसके साथ ही भारत दुनिया का पहला देश बन गया है. चंद्रयान 3 ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफलतापूर्वक लैंडिंग किया है.
चंद्रयान 3 के सफल लैंडिंग पर प्रधानमंत्री ने देशवासियों को संबोधित करते हुए इसे गौरवशाली क्षण बताया. उन्होंने कहा नई ऊर्जा, नया विश्वास और नई चेतना का ये पल है. यह पल नए भारत के बढ़ते कदम का है. यह पल नए भारत के शंखनाद का पल है. उन्होंने देश के वैज्ञानिकों को उनके अथक प्रयासों को लेकर बधाई दी है. उन्होंने कहा यह पल अविस्मरणी और अभूतपूर्व है. प्रधानमंत्री ने कहा कि अब चंदा मामा दूर के नहीं अब टूर के है. उन्होंने कहा अब इससे आगे निकलने की तैयारी करनी है. जल्द ही सूर्य और शुक्र की तैयारी करेगी इसरो. भारत बार- बार साबित कर रहा है कि आसमान उसके लिए दूर नहीं है. इधर चंद्रयान के सफलतापूर्वक चांद की कक्षा में लैंडिंग करते ही 140 करोड़ जनता जश्न में डूबी हुई है. बता दे कि भारत के वैज्ञानिकों ने वह कारनामा कर दिखाया है जो आज तक अमेरिका, रूस, चीन जैसे विकसित देश भी नहीं कर सके. उधर विक्रम के चंद्रमा पर लैंडिंग करते ही लैंडर विक्रम चांद के सतह पर चहलकदमी में जुट गया है.