सरायकेला: गुरुवार को डिजिटल/ वेब मीडिया क्षेत्र में तेजी से लोकप्रियता हासिल कर रही वेबसाइट इंडिया न्यूज़ वायरल का सरायकेला में नया कार्यालय खुला. जिसका विधिवत उद्घाटन सरायकेला नगर परिषद अध्यक्ष मीनाक्षी पटनायक, डीपीआरओ सुनील कुमार और प्रेस क्लब के अध्यक्ष सह इंडिया न्यूज वायरल के एमडी मनमोहन सिंह ने फीता काटकर और नारियल फोड़कर किया.
मौके पर सरायकेला थाना प्रभारी मनोहर कुमार सहित कई वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी सुमित चौधरी मौजूद व अन्य मौजूद रहे.
video
अपने संबोधन में नप अध्यक्ष मीनाक्षी पटनायक ने कहा कि खबरों की दुनिया में इंडिया न्यूज़ वायरल ने एक अलग मिसाल कायम की है, जहां सच्ची और पुख्ता खबरें आम लोगों को आसानी से मिल पाती हैं. उन्होंने इंडिया न्यूज वायरल की पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं और इसी तरह लोगो के भरोसे पर खरा उतरने की सलाह दी.
Byte
मीनाक्षी पटनायक (नगर अध्यक्ष)
डीपीआरओ सुनील कुमार ने पूरी टीम को शुभकामना देते हुए आशा व्यक्त की कि इंडिया न्यूज़ वायरल पर ऐसे ही निष्पक्ष और सटीक खबरों का सिलसिला जारी रहे, ताकि लोगों की विश्वसनीयता बनी रहे. उन्होंने कहा कि सूचना एवं प्रौद्योगिकी के इस युग में लोग खबरों के लिए अगले दिन का इंतजार नहीं करते, बल्कि शीघ्र ही खबर जानने की हर किसी की चाहत होती है. ऐसे में आने वाले दिनों में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल साइट्स पत्रकारिता के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाएंगे.
Byte
सुनील कुमार (डीपीआरओ- सरायकेला)
मौके पर उपस्थित प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला के अध्यक्ष सह एमडी मनमोहन सिंह ने कहा कि इंडिया न्यूज़ वायरल आज जिले के लोगों की आवाज बन चुका है. कम समय में जमशेदपुर से निकलकर सरायकेला तक इंडिया न्यूज वायरल ने खबरों के मामले में अपनी अलग पहचान बनाई है, और इसमें प्रकाशित खबरें ना सिर्फ वास्तविक और पुख्ता होती हैं, बल्कि क्षेत्र की समस्याओं को उचित पटल पर प्रस्तुत कर इनके निदान की दिशा में भी इंडिया न्यूज़ वायरल सकारात्मक भूमिका निभाता है. यही कारण है कि क्षेत्र की खबरें जानने के लिए सबसे पहले लोग इंडिया न्यूज़ वायरल की तरफ अपना रुख करते हैं.
Byte
मनमोहन सिंह (एमडी)
अपने संबोधन में इंडिया न्यूज वायरल के प्रधान संपादक वरिष्ठ पत्रकार संतोष कुमार ने इंडिया न्यूज़ वायरल की बढ़ती लोकप्रियता के लिए पूरी टीम के सभी सदस्यों को बधाई दी और आशा व्यक्त किया कि खबरों की दुनिया में इंडिया न्यूज़ वायरल की एक अलग पहचान होगी तथा इसकी प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता यूं ही कायम रहेगी.
Byte
संतोष कुमार (प्रधान संपादक)
इसके पूर्व उपस्थित सभी अतिथियों का बुके और अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम में काफी संख्या में जिले के पत्रकार उपस्थित हुए. इनमें मुख्य रूप से संजय मिश्रा, उमाकांत कर, गोलक बिहारी, विजय साव, सुमन मोदक एवं इंडिया न्यूज़ वायरल के विपिन वार्ष्णेय, दीपक महतो, आशीष झा, निलेश पांडेय, राजेश चौबे, रवि मित्रा, शुभम पटनायक, आदि मौजूद रहे.