गम्हारिया : सरायकेला के गम्हरिया में इंडिया न्यूज वायरल बिहार झारखंड खबर का एकबार फिर से असर देखने को मिला है. विदित हो कि हमारी टीम ने बीते दिनों गम्हरिया प्रखंड के वन भूमि पर अतिक्रमण की खबर प्रमुखता से दिखाई थी. इसपर संज्ञान लेते हुए गुरुवार को वन विभाग ने जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया लिया है.

विज्ञापन
बता दे कि रपचा पंचायत के ग्वाला टोला में मनबोध पात्रा नामक व्यक्ति ने करीब एक एकड़ जमीन की घेराबंदी कर दूध उत्पादन का व्यक्तिगत व्यवसाय शुरू किया गया था. इस मामले को लेकर वन विभाग के अधिकारियों के पास स्थानीय ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की, किंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. इधर, खबर चलने के बाद मामले में गुरुवार को वनपाल देवेन टुडू लावलश्कर के साथ पहुंचे और बाउंड्री वॉल को ध्वस्त करते हुए अविलंब अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है.

विज्ञापन