राज्य के लोगों को साल 2024 तक पाइपलाइन से जलापूर्ति शुरू कर दी जाएगी. यह कहना है राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथलेश ठाकुर का.
इंडिया न्यूज वायरल बिहार झारखंड के साथ चौपारण स्थित पीके इंटरनेशनल रिसोर्ट में exclucive बातचीत में हमारे संवाददाता चंद्रमणि वैद्य के सवालों का जवाब देते हुए मंत्री ने बताया कि
कोविड के लगातार दो- दो लहर से राज्य उबर नहीं सका है बावजूद इसके विभागीय अधिकारी, अभियंता और संवेदक लगातार कड़ी मेहनत कर रहे हैं, ताकि 2024 तक हर घर को शुद्ध पेयजल पाइपलाइन के जरिए पहुंचाया जा सके. उन्होंने बताया कि राज्य के 58 लाख घरों तक पाइपलाइन के जरिए पानी पहुंचाने का लक्ष्य है, जिसे राज्य की जनता के सहयोग से बहुत जल्द पूरा कर लिया जाएगा. वहीं एक सवाल के जवाब में मंत्री ने जलापूर्ति के लिए खोदे गए गड्ढों को टेंडर में भरने का प्रावधान होने की बात कही. उन्होंने बताया कि रीइंस्टॉलेशन का काम जहां भी हो रहे हैं वहां संवेदकों द्वारा पाइपलाइन के लिए खोदे गए गड्ढों को भरना जरूरी है.
Exploring world