DESK मंगलवार को वेब मीडिया समूह इंडिया न्यूज वायरल बिहार झारखंड (यूट्यूब चैनल) indianewsviral.co.in (वेबसाइट) के लिए उपलब्धियों भरा दिन रहा. समूह को एक नहीं तीन- तीन उपलब्धियां एकसाथ मिली है. एक ओर जहां तीन साल के अथक मेहनत, निष्पक्ष और बेबाक पत्रकारिता की वजह से 33 लाख पाठकों तक indianewsviral.co.in ने अपनी पहुंच बनाई वहीं कोल्हान के वेब मीडिया जर्नलिज्म की दुनिया का इकलौता एमआईबी (Ministry of Information & Broadcasting/ Government of India) से मान्यता प्राप्त करनेवाला समूह बन गया है. इसका निबंधन संख्या MIB/A-50013/174/201-DM है.
देखें प्रमाणपत्र
इसके साथ ही समूह को वर्किंग जर्नलिस्ट मीडिया काउंसिल की सदस्यता प्राप्त हो गयी है. इसकी सदस्यता हासिल करनेवाला भी समूह कोल्हान का इकलौता मीडिया संस्थान है. अबतक यह उपलब्धि किसी भी वेब मीडिया को हासिल नहीं हो सकी है.
देखें सदस्यता प्रमाणपत्र
इस तिहरे उपलब्धि का श्रेय संस्थान के प्रबंध निदेशक मनमोहन सिंह ने पाठकों एवं संस्थान से जुड़े पत्रकारों को दी है. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष, निर्भीक और बेबाक पत्रकारिता की वजह से आज यह मुकाम हासिल हुआ है. इसके लिए उन्होंने अपने तमाम पाठकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की है. साथ भरोसा दिलाया है कि खबरों के साथ कभी समझौता नहीं किया जाएगा. हमारी पूरी संपादकीय टीम एवं संस्थान से जुड़े पत्रकार अब दोगुने उत्साह के साथ सेवा में जुटेंगे. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द अब हम ओटीटी प्लेटफार्म पर होंगे. इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. संभवतः दुर्गा पूजा से पहले दो ओटीटी प्लेटफार्म पर चैनल शुरू कर दी जाएगी.
मिल रही बधाइयां
समूह के इस उपलब्धि पर सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक और उद्योग जगत के नामचीन हस्तियों के साथ कई वरिष्ठ अधिकारियों एवं पत्रकारों की ओर से बधाइयां मिल रही है.
Reporter for Industrial Area Adityapur