DESK इस वक्त बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. जहां इंडिया गठबंधन की ओर से अक्टूबर के पहले हफ्ते में भोपाल में आयोजित पहली रैली को रद्द कर दिया गया है. बता दें कि दिल्ली में इंडिया घटक दलों के कई घंटों की मीटिंग के बाद ये फैसला हुआ था, चुनावी राज्य को देखते हुए रणनीति को सही भी माना गया. लेकिन अब पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने बताया है कि भोपाल में होने वाली इंडिया गठबंधन की पहली रैली रद्द हो गई है.
यहां तक कहा गया है कि अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से बातचीत के बाद फैसला लिया जाएगा. बता दें कि, जब से इंडिया गठबंधन का निर्माण हुआ है तब से हर रोज इससे जुड़ी खबरे सामने आती रहती है. कभी गठबंधन के नेताओं द्वारा एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए जाते हैं. तो कभी सभी पार्टी के नेता एकजुट होकर केंद्र की मोदी सरकार को आगामी लोकसभा चुनाव में उखाड़ फेंकने का दावा करते हैं.