नेशनल ब्यूरो: भाजपा को 2024 में चुनावी पटकनी देने को लेकर 28 दलों के बने इंडिया गठबंधन ने देश के 14 बड़े एंकरों को बैन कर दिया है. बता दें कि बुधवार को एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के दिल्ली आवास पर इंडिया कोऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक में न केवल राजनीतिक बल्कि बड़े- बड़े नामचीज चैनलों के अधिकारी से लेकर एंकरों के खिलाफ लड़ने की रणनीति बनाई गई है.
कमेटी की बैठक में देश भर के 14 ऐसे नामचीन चैनलों के अधिकारी एवं एंकरों को गठबंधन के कार्यक्रमों से दूर रखने का निर्णय लिया गया है जो सत्ता के करीबी रहे हैं. इनमें से सबसे पहला नाम अदिति त्यागी का है. उसके बाद अमन चोपड़ा, अमिश देवगन, आनंद नरसिम्हन, अर्णव गोस्वामी, अशोक श्रीवास्तव, चित्रा त्रिपाठी, गौरव सामंत, नविका कुमार, प्राची पाराशर, रुबिका लियाकत, शिव अरुर, सुधीर चौधरी और सुशांत सिन्हा शामिल हैं.
बता दे कि ये ऐसे बड़े चैनलों के अधिकारी एवं एंकर हैं, जिन पर किसी न किसी रूप से सत्ता के साथ मिलकर एजेंडा चलाने का आरोप लगते रहे हैं. कुछ लोग इन्हें गोदी मीडिया के नाम से भी पुकारने लगे हैं.