सोनुआ/Jayant Pramanik प्रखंड में संचालित एस्पायर संस्था द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंगलवार को देश भक्ति नृत्य, नाटक, आदिवासी गीत प्रस्तुत किया गया और शिक्षा के प्रति जागरूकता से संबंधित नाटक प्रस्तुत किया गया. जहां स्कूली छात्र- छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
मौके पर प्रथम और द्वितीय स्थान पाने वाली छात्राओं को प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय सोनुआ की प्रधानाध्यापिका रंजीता महतो और बालक मध्य विद्यालय सोनुआ के प्रधानाध्यापक महेंद्र प्रधान के हाथों प्राइज का वितरण किया गया.
मौके पर प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय सोनुआ, बालक मध्य विद्यालय सोनुआ, एस्पायर संस्था के प्रखंड समन्वयक एलईपी स्वीटी क्रासेट किस्पोट्टा, बालिका आरबीसी इंचार्ज रायना कुमारी, मील आईएसी देवव्रत महाकुड़, संजीव प्रधान, रमाकांत प्रधान, मंजूषा प्रधान, रमाकांत रजक, विशाल महतो, देवानंद गोप, तपन प्रधान, दिलीप मेलगांडी, सुमिता प्रधान स्कूल और आरबीसी एस्पायर संस्था के सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित थे.