सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड में गुरुवार को “ग्रामीणों की आस, मनरेगा से विकास” अभियान का शुभारंभ किया गया. प्रखंड के सभी पंचायत सचिवालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया. बान्दू पंचायत में बीडीओ डांगुर कोड़ा ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के जीवन स्तर में सकारात्मक सुधार लाना है. उन्होंने कहा जरूरतमंद लोगों के बीच रोजगार सृजन करना प्राथमिकता है. इस दौरान ई-श्रमिक पोर्टल में निबंधन की जानकारी दी गई. 31 मजदूरों का ई-श्रमिक पोर्टल में निबंधन किया गया. सौ दिन पूरे किए गए श्रमिकों को सम्मानित किया गया. श्रमिकों के बीच जॉब कार्ड भी वितरण किया गया. मजदूरों की शिकायतें भी सुनीं गईं. साथ ही कई मजदूरों ने रोजगार की मांग की.
विज्ञापन
विज्ञापन