खरसावां प्रखंड संसाधन केन्द्र में ई- विद्यावाहिनी के तहत चाइल्ड यू- डायस अनिवार्य क्षेत्र पर संकुलवार शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. गुरुवार को खरसावां के उत्क्रमित उच्च विधालय हुड़ागंदा, मध्य विधालय गागुडीह, आदर्श मध्य विधालय खरसावां, उत्क्रमित उच्च विधालय बुरूडीह संकुल स्तर पर शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया.
इस प्रशिक्षण के तहत भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय एक क्लिक में प्रखंड के किसी भी विद्यालय में चल रहे शैक्षणिक- प्रशैक्षणिक कार्यक्रमों समेत आधारभूत संरचना का अध्ययन कर सकेगा. उसी के अनुरूप राज्य और केंद्र सरकार द्वारा भविष्य की कार्यवाही तय की जाएगी.
विद्यालय की उपलब्धियों, कमियों की समीक्षा वास्तविकता के साथ की जा सके. वही विद्यालयवार आंकडो के साथ साथ छात्रवार आंकडो का संकलन करना सरकार का उदेश्य है. जिसमें विद्यालय के बच्चों के आंकड़े, आधारभूत सरंचना, शिक्षक संबंधी विस्तृत आंकड़े, बच्चों की उपलब्धि स्तर, बिजली, बेंच- डेस्क एवं शौचालय इत्यादि के सभी आंकड़ों को सही- सही भरकर जमा करने का निर्देश दिया गया.
मौके पर शिक्षकों को यू-डायस से संबंधित अन्य कई जानकारियां दी गई. यू-डायस 2022- 23 के अंतर्गत छात्रवार आंकड़ा ई- विद्यावाहिनी के माध्यम से किया जाएगा. इस हेतु ई- विद्यावाहिनी के एसडीएमआईएस मॉडल में आवश्यकतानुसार सुधार कर लिया गया है. इस दौरान शिक्षकों को छावार आंकड़ा एंट्री मॉडयूल का प्रशिक्षण एमआईएस कोडिनेटर देवाषीश महतो, बीपीओ पंकज कुमार महतो, बीआरपी राजेन्द्र कुमार गोप के द्वारा दिया गया. इस दौरान मुख्य रूप से सीआरपी वैधनाथ मालाकार सहित काफी संख्या में विभिन्न विधालयों के शिक्षक उपस्थित थे.