चांडिल: जैसे- जैसे पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के मतदान का समय नजदीक आ रहा है, वैसे- वैसे तस्वीरें भी बदल रहीं है. ऐसा लग रहा है मानो सारे प्रत्याशी सतरंज के खिलाड़ी हैं और क्षेत्र के दिग्गज नेता गोटी हैं.
हम बात कर रहे हैं चांडिल भाग 5 जिला परिषद सीट की, जो इस बार एससी महिला के लिए आरक्षित है. इस सीट से कुल पांच प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा था, जिसमें से दो प्रत्याशियों का नामांकन रद्द हुआ है. अब चुनावी मैदान में तीन प्रत्याशी हैं. अष्टमी रविदास, पिंकी लायेक व लक्ष्मी कालिंदी चुनाव प्रचार में जुटी हैं. इनमें से पिंकी लायेक के पति ओमप्रकाश लायेक निवर्तमान जिला परिषद सदस्य हैं. पिछले चुनाव में यह सीट एससी स्वतंत्र था, तब ओमप्रकाश लायेक जिला परिषद चुने गए थे, लेकिन इस बार का चुनावी दृश्य अलग देखने को मिल को मिल रहा है.
इस सीट से पिंकी लायेक को पटखनी देने के लिए अष्टमी रविदास ने भी कमर कस ली है. वहीं, अष्टमी रविदास को प्रायः सभी राजनीतिक दल एवं सामाजिक संगठनों का समर्थन मिल रहा है. चुनाव चिन्ह आवंटित होने के बाद ही आजसू पार्टी की ओर से समर्थन मिल चुका है. वहीं, बीती शाम भाजपा ने भी खुलकर समर्थन कर दिया है. जिलाध्यक्ष विजय महतो ने स्वयं बैठक कर चांडिल मध्य व पूर्वी मंडल के पदाधिकारियों को दिशा- निर्देश दिया है. बैठक में जिला महामंत्री राकेश सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य मधुसूदन गोराई, जिला उपाध्यक्ष खुदी सिंह सरदार, जिला मंत्री दुलाल स्वांसी, जिला सोशल मीडिया सह प्रभारी दिवाकर सिंह, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष मनोज महतो, एसटी मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय सरदार,अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष मुजाहिद खान, चांडिल मध्य के मंडल अध्यक्ष खोगेन महतो, चांडिल पूर्वी के मंडल अध्यक्ष महेश कर्मकार, महामंत्री राजु दत्ता आदि मौजूद थे.
इस दौरान अष्टमी रविदास को पूर्ण समर्थन के साथ विजयी दिलाने का संकल्प लिया गया. सबसे मजे की बात है कि अष्टमी को झामुमो के कद्दावरों का भी समर्थन मिला है जो मुख्यमंत्री के करीबी बताए जाते हैं. जबकि जिला परिषद प्रत्याशी पिंकी लायेक के पति ओमप्रकाश लायेक झामुमो से जुड़े हुए है. झामुमो के एक कद्दावर नेता ने नाम ना प्रकाशित करने के शर्त पर बताया है कि अष्टमी रविदास को जीत दिलाने के लिए पार्टी के सभी नेताओं ने मन बनाया है और सभी आदिवासी समुदाय भी अष्टमी रविदास के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं. इस तरह देखा जाय तो अष्टमी रविदास को आजसू, भाजपा एवं झामुमो के कद्दावर नेताओं का समर्थन मिला है. वहीं, पूर्व जिला परिषद सदस्य मधुसूदन गोराई एवं पूर्व प्रत्याशी घासीराम लायेक ने भी समर्थन कर दिया है. उधर, नीमडीह जिला परिषद सामान्य सीट से चुनावी मैदान पर 17 प्रत्याशी हैं. नीमडीह में चुनावी माहौल गर्म है, सभी प्रत्याशी एड़ी चोटी जोर लगाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं.