जमशेदपुर: जमशेदपुर स्थित हावड़ा ब्रिज से स्लैग रोड जाने के रास्ते का असामाजिक तत्वों के द्वारा अपने निजी एवं व्यवसायिक गाड़ियों को पार्किंग के रूप में इस्तेमाल कर रास्ते का अतिक्रमण किया जा रहा है.
ज्ञात हो कि जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत हावड़ा ब्रिज से स्लैग रोड जाने का रास्ता काफी व्यस्त रास्ता है. जहां रास्ते पर ही अनेक वाहनों को पार्क कर दिया जाता है. जिससे रास्ते की तय चौड़ाई की जगह आधी ही रह जाती है, जिससे अन्य वाहनों एवं राहगीरों के आवागमन में काफी बाधा पहुंच रही है.
रास्ते पर जगह नहीं होने के कारण आए दिन छोटी- मोटी दुर्घटनाएं होती रहती है. आस- पास के लोगों ने इस पर हमेशा आपत्ति जताई, लेकिन वाहन मालिक लड़ाई- झगड़ा एवं दबंगता पर उतर आते है, जिसके कारण लोगों को चुप रहना पड़ता है. वैसे ध्यान देने योग्य बात यह भी है, कि हमेशा गस्ती के लिए संबंधित थाना की गाड़ियां इधर से गुजरती है,
पर किसी भी प्रकार की करवाई नहीं होने के कारण वाहन मालिक निर्भीक होकर यहां अपने वाहन को बड़े शान से पार्क कर देते है. इसपर जल्द ही कार्रवाई की आवश्यक्ता है, अन्यथा यह भविष्य में बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है.