ईचागढ़ (विद्युत महतो) सरायकेला- खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड के चौका, गौरांग कोचा, व चांदुडीह में अबैध बालू का खेल धड़ल्ले से जारी है. ईचागढ़ प्रखंड मुख्यालय के पास से ही अवैध बालू भंडारण कर हाइबा द्वारा जमशेदपुर भेजा जा रहा है. यही नहीं ईचागढ़ थाना करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित रहने के कारण बालू माफिआ धड़ल्ले से हाइवा में लोड कर विभिन्न शहरों में अवैध बालू ऊंची कीमत पर बेच रहे हैं.
बालू माफिया क्षेत्र में प्रशासन डाल डाल तो बालू माफिया पात पात पर वाली कहावत को चरितार्थ कर रहे है. प्रशासन के सख्ती के बावजूद बालू माफिया अवैध बालू उत्खनन, भंडारण व सप्लाई के कार्य को अंजम दे रहे है.
बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर द्वारा सुवर्ण रेखा नदी के विभिन्न बालू घाटों से बालू लाकर जंगल झाड़ी में रखा जाता है और रात को हाइवा पर लोड कर विभिन्न शहरों में बेचा जाता है. गुरूवार को पातकुम- चौका सड़क पर चंदनडीह के पास अंचलाधिकारी भोलाशंकर महतो ने एक अवैध बालू लदे हाइवा जप्त कर थाना को सुपुर्द कर दिया. वहीं ईचागढ़ थाना में मामला दर्ज किया गया. हालांकि इस संबंध में किसी सक्षम पदाधिकारी द्वारा बयान नहीं दिया गया. जो साफ दर्शाता है कि क्षेत्र में अवैध बालू का खेल धड़ल्ले से जारी है.
Reporter for Industrial Area Adityapur