बकरीद 21 जुलाई को है. हालांकि इस साल फिर से कोरोना महामारी के कारण बकरा बाजार में रौनक नजर नहीं आ रहा है. लोकल व्यपारियों ने अपने बकरे बाजार में उतारे जरूर हैं, लेकिन खरीददार अभी भी बाहरी बकरों के इंतजार में हैं. जमशेदपुर के आम बागान में स्थानीय व्यपारियों के बकरों की कीमत 13 हजार से लेकर 15 हजार तक हैं, हालांकि इससे कम कीमतों के भी बकरे यहां मौजूद हैं. मगर खरीददारों में अन्य सालों की तुलना में इस साल दिलचस्पी कम देखी जा रही है वैसे व्यापारियों की अगर मानें, तो इलाहाबादी बकरों के आने से बाजार का रौनक बढ़ेगा. संभावना जताई जा रही है कि एक-दो दिन में इलाहाबादी बकरे जमशेदपुर के बाजार में उपलब्ध हो जाएंगे. कुल मिलाकर जमशेदपुर के मुस्लिम समुदाय के लोग बकरीद की तैयारी में जोर-शोर से जुट गए हैं.
विज्ञापन
Exploring world
विज्ञापन