ईचागढ़ (विद्युत महतो) सरायकेला- खरसावां जिला के ईचागढ़ एवं नीमडीह थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ गुरुवार को पुलिस द्वारा छापेमारी कर शराब भट्टी को ध्वस्त किया गया. ईचागढ़ पुलिस ने जारगोडीह जंगल में एक अवैध देसी महुआ शराब भट्टी को ध्वस्त कर दिया. वहीं 700 केजी जावा महुआ को भी विनष्ट कर दिया गया.
पुलिस द्वारा 20 लीटर महुआ शराब भी जप्त कर किया गया है. वहीं नीमडीह पुलिस द्वारा बड़ेदा एवं बुढ़ीबासा गांव के बाहर झाड़ी जंगल में अवैध शराब भट्टी को ध्वस्त किया गया एवं 600 किलो जावा महुआ को विनष्ट कर दिया गया. वहीं 15 लीटर महुआ शराब जप्त कर लिया गया.
ईचागढ़ थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर ने बताया कि शराब माफिया दयालटांढ़ निवासी उमेश महतो मौके से फरार हो गया. गुप्त सुचना के आधार पर जानकारी मिली थी कि जारगोडीह गांव के जंगल में अवैध शराब चुलाई का धंधा किया जा रहा है. इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम बनाकर छापेमारी किया गया. छापेमारी के दौरान एक सुनसान जगह पर जंगल में अवैध शराब भट्टी चलाते हुए मिल गया. पुलिस को देखते ही शराब माफिया मौके से फरार हो गया.
बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा भट्टी को ध्वस्त कर दिया गया एवं 700 किलो जावा महुआ को विनष्ट कर दिया गया तथा 20 लिटर महुआ शराब जप्त करते हुए शराब माफिया उमेश महतो के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है.