चांडिल (Manoj Swarnkar) सोमवार को ईचागढ़ प्रखंड मुख्यालय सभागार में बीडीओ कीकू महतो की अध्यक्षता में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. विदाई समारोह में भीएलडब्लू शरत चन्द्र महतो को भावभीनी विदाई दी गई.
शरत चन्द्र महतो को गुलदस्ता, अंगवस्त्र देकर विदा किया गया. शरत चन्द्र महतो ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र में कई वर्षों से भीएलडब्लू के पद पर पदस्थापित थे. शुक्रवार को श्री महतो नौकरी से रिटायर्ड कर चुके हैं. बीडीओ कीकू महतो ने कहा कि शरत चन्द्र महतो की कमी खलेगी. उनके अनुभव का काफी लाभ मिलता था. उन्होंने इमानदारी पूर्वक अपने दायित्व का निर्वहन किया. अच्छे ढंग से सेवा दे चुके हैं. वहीं शरत चन्द्र महतो ने अपने संबोधन में कहा कि साथियों एवं पदाधिकारियों से विछुड़ने का गम है. उन्होंने कहा कि सबों के साथ मिलकर इतने लंबे समय तक काम किया. साथ रहे और आगे भी प्रखंड क्षेत्र के लोगों एवं प्रखंड कर्मियों के सुख दुख में भागीदार बनूंगा. मौके पर सीओ ईचागढ़ भोला शंकर महतो, नोडल पदाधिकारी शिव कुमार साव, प्रभात प्रमाणिक, किरण महतो, अशोक महतो, बासुदेव पोद्दार, महानंद महतो सहित अंचल एवं प्रखंड के सभी कर्मचारी उपस्थित थे.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन