ईचागढ़ (विद्युत महतो) सरायकेला- खरसावां जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के झारखंड खनिज निगम लिमिटेड जारगोडीह बालू घाट का बुधवार को पुलिस इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो के नेतृत्व में औचक निरीक्षण किया गया. जेएस एमडीसी के बालू घाट में बालू लदे वाहनों से चालान आदि वैध कागजातों का निरीक्षण किया गया.
श्री टोप्पो द्वारा निरीक्षण के क्रम में सभी हाइवा से जेएस एमडीसी का बालू चालान पाया गया. वहीं पुलिस इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो ने कहा कि अवैध कारोबार के खिलाफ धर- पकड़ अभियान चलाकर मामला दर्ज किया जाएगा. वहीं ईचागढ़ पुलिस द्वारा चौक- चौराहों पर वाहन जांच अभियान चलाया गया. ईचागढ़ पुलिस छोटे वाहनों से लेकर मालवाहक वाहनों की भी गहराई से जांच किया.
उधर एसआई शिवा यादव के नेतृत्व में मिलन चौक, हाड़ाद, डुमटांड़ चौक, पुरानडीह आदि जगहों पर दिन भर जांच अभियान चलाया गया. एसआई शिवा यादव ने बताया कि दो पहिया से लेकर सभी तरह के वाहनों के कागजात, लाइसेंस आदि की जांच की गई. उन्होंने कहा कि नदी घाटों पर ट्रैक्टरों के खिलाफ भी छापामारी किया गया. उन्होंने कहा एक भी अवैध बालू, गिट्टी लदा ट्रैक्टर नहीं मिला. उन्होंने कहा कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर यह जांच अभियान चलाया गया.