ईचागढ़ (विद्युत महतो) सरायकेला- खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड मुख्यालय सभागार में सोमवार को 20 सूत्री अध्यक्ष कन्हाई बेसरा की अध्यक्षता में 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक संपन्न हुई.
बैठक में मनरेगा, 15वीं वित्त आयोग, खाद्य आपूर्ति मामले, पशुपालन विभाग, आंगनबाड़ी, दाखिल- खारिज, अनियमित बिजली आपूर्ति आदि का मामला उठाया गया. सदस्यों ने मनरेगा आदि योजनाओं में समय पर मजदूरी भुगतान करने की मांग भी उठायी. बैठक में खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा डीलरों को दिया गया आनलाइन बायोमेट्रिक मशीन में अंगुठा लगाने में लिए आ रही दिक्कतों के संबंध में सदस्यो ने जोरदार ढंग से मामले पर ध्यानाकृष्ट कराया.
सदस्यो ने मामले पर संज्ञान लेते हुए कहा जहां आनलाइन बायोमेट्रिक मशीन में टॉवर नहीं मिलने से लोगो को 5- 6 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है, या मजबूरी में पहाड़ों में चढ़ना पड़ रहा है. ऐसे मशीनों को बदलकर आफलाइन बायोमेट्रिक मशीन दिलाने की मांग रखी. हाथियों की समस्या को लेकर भी सदस्यो ने वन विभाग को त्वरित कार्रवाई करने व क्षतिग्रस्त मकानों, फसलों आदि का उचित मुआवजा जल्द से जल्द भुगतान करने की मांग की.
वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सचिव किकू महतो ने बताया कि प्रखंड 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक की गई. उन्होंने कहा कि बैठक में सभी विभागीय पदाधिकारी उपस्थित हुए. उन्होंने कहा कि बैठक में सदस्यो द्वारा कई विभाग के मामले को रखा गया. उन्होंने आगे कहा कि राशन उठाव में हो रहे दिक्कतों पर नेटवर्क दुरूस्त करने के लिए आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है. उन्होंने कहा कि सभी शिकायतों पर विभागीय पदाधिकारियों को कारवाई हेतु निर्देश दिया गया है. मौके पर अंचलाधिकारी भोलाशंकर महतो, 20 सूत्री उपाध्यक्ष अघोर महतो, सदस्य नयन सिंह मुण्डा, निताई उरांव, बंधुराम महतो, दुर्योधन गोप, पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. हरेलाल महतो, कृषि पदाधिकारी धनराज महतो, सहित सभी विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे.