सरायकेला/ Pramod Kumar Singh : सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ प्रखंड के आदरडीह में अनुसूचित जातियों के लिए 25 दिवसीय जुट शिल्प के प्रशिक्षख की शुरुआत की गई. इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड और छोटनागपुर क्राफ्ट डेवलप्मेंट सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में शुरु की गई है. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे ईचागढ़ के प्रखंड समन्वयक मनोज कुमार उरांव उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए उन्होने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम स्थानीय लोगों मे हस्तशिल्प के क्षेत्र मे जागरूकता एवं कुशलता बढ़ाएगा एवं साथ ही उन प्रशिक्षित हस्त शिल्पियों को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगा.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उनके स्तर पर जो भी आवश्यक होगा वे निश्चित ही करेंगे. इस कार्यक्रम मे ग्राम प्रधान सिबू महतो तथा उप मुखिया सुखदेव साव एवं छोटनागपुर क्राफ्ट डेव्लपमेंट सोसाइटी के प्रशिक्षण प्रभारी अब्दुल मासिर अंसारी भी उपस्थित थे. उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम 16 फरवरी तक चलेगा. कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड की सहायता से प्रत्येक प्रशिक्षु को एक-एक सेट टूलकिट का निःशुल्क वितरण किया गया एवं इस कार्यक्रम मे प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षिण के दौरान अल्पाहार की भी व्यवस्था की गई है.