ईचागढ़ (विद्युत महतो) सरायकेला- खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के बीआरसी ईचागढ़ परिसर में प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ की बैठक प्रखंड अध्यक्ष पुस्तम हजाम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक में उपस्थित संघ के जिलाध्यक्ष बिजय लेंका, कार्यकारणी अध्यक्ष बिक्रम साहदेव, जिला महासचिव शाकेद शेखर, कोषाध्यक्ष गदाधर महतो को शिक्षकों ने माला पहनाकर स्वागत किया.
वहीं बैठक में संघ को मजबूती प्रदान करने, कोष संधारण, आकलन परीक्षा, मानदेय विसंगति, संघ का जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं का वनभोज आदि को लेकर चर्चा किया गया. वहीं 22 जनवरी को प्रशिक्षित पारा शिक्षकों की मांग को लेकर राज्य स्तरीय कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर चर्चा किया गया. जिला पदाधिकारियों ने 22 जनवरी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कई दिशा- निर्देश भी दिए.
वहीं संघ के लक्ष्मी नारायण महतो ने बताया कि पारा शिक्षकों के हित में जो भी संगठन मजबूती से मांगों को लेकर आंदोलन करेंगे हम नैतिक रूप से एक होकर समर्थन करेंगे. उन्होंने कहा कि संगठन एवं 22 जनवरी को होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम को लेकर बैठक में चर्चा किया गया. मौके पर हेमंत कुमार महतो, किरिटी भूषण महतो, अपूर्व कुमार, आदित्य देव, प्रफुल्ल चंद्र महतो, मदन रजवार, निखिल रंजन, विनय उरांव, बिपीन लायेक, मीरा कैवर्त, नमिता, सरिता, जयंती, कार्तिक, धनपति,परेश आदि शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित थे.