चांडिल (Manoj Swarnkar) ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के लेपाटांङ गांव के हरिमंदिर प्रांगण में हर घर तिरंगा फहराने को लेकर ग्रामसभा कर ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया गया. बैठकर के बाद रैली के सक्ल मे तीरंगे के साथ गांव मे स्लोगन नारे के साथ भ्रमण किया गया. ग्रामसभा की अध्यक्षता ग्राम प्रधान मधुमती सिंह मानकी ने किया.
जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह बीडीओ ईचागढ़ के पत्र के आलोक में पुरे क्षेत्र में ग्राम सभा कर आजादी का 75 वां बर्षगांठ पर देश भक्ति का भावना सभी नागरिकों मे भरने हेतु आजादी का अमृत महोत्सव अन्तर्गत दिनांक 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर झंडा, हर घर तिरंगा अभियान के व्यापक प्रचार प्रसार कर सभी घरों में तिरंगा फहराने को लेकर प्रोत्साहित करने को लेकर विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है.इसी कङी मे लेपाटांङ मे ग्राम सभा सह जागरूकता अभियान चलाया गया .मौके पर ग्राम प्रधान मधुमती सिंह मानकी , पंचायत सचिव किरण महतो, पशुपति बागची, जेएस एलपीएस के भिवा महतो ,झुनु मंडल,गुरूपद सिंह मुण्डा, शिशिर प्रामाणिक,सुदाम गोप, कर्ण कैवर्त, अभीमन्यु गोप,गीता देवी , जलेश्वरी गोप, नेपाल गोप, हरेकृष्ण सिंह मुण्डा आदि उपस्थित थे .