ईचागढ़: विधानसभा सीट से तीसरे राउंड के मतों की गिनती के बाद झामुमो प्रत्याशी सविता महतो अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जेएलकेएमके तरुण महतो से 298 मतों से आगे चल रहीं हैं. उन्हें कुल 10679 मत प्राप्त हुए हैं.
विज्ञापन
दूसरे स्थान पर जेएलकेएम प्रत्याशी तरुण महतो है. उन्हें कुल 10381 मत मिले हैं. वही आजसू प्रत्याशी हरेलाल महतो को 7616 मत मिले हैं. मतों की गिनती जारी है.
विज्ञापन