ईचागढ़ (Bidhyut Mahato) सरायकेला- खरसावां जिला के ईचागढ़ थाना अंतर्गत पुड़ीहेंसा गांव में मंगलवार की अहले सुबह करीब 4 बजे 4- 5 की संख्या मे आए हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. हाथियों ने पुड़ीहेंसा गांव की रंभा देवी, बुद्धेश्वर महतो के खेतों में लगे लौकी, नेनुआ आदि फसलों को रौंदा कर नष्ट कर दिया.
वहीं दुर्गा चरण महतो सहित कई किसानों के खेतों में लगे धानों को भी रौद डाला. बता दें कि हाथियों का झुंड चुनचुड़ीया जंगल में डेरा जमाए हुए हैं. शाम ढलते ही हाथीयों का झुंड गांव व खेतों में पहुंचकर उत्पात मचाता है. फसलों को क्षति पहुंचाने से किसान काफी परेशान हैं. किसान बुद्धेश्वर महतो ने बताया कि प्रतिदिन 8 सौ से लेकर एक हजार रुपए का लौकी हाट बाजारों में बेचते थे. उन्होंने कहा कि हाथियों ने पूरे खेतों को रौंदकर तहस नहस कर दिया. उन्होंने वन विभाग से अविलंब मुआवजा देने की मांग की है.
Exploring world