ईचागढ़/ Manoj Swarnkar प्रखंड क्षेत्र के मिलन चौक के सितु बजार के पास शनिवार को विभिन्न छात्र संगठनों ने 60- 40 नियोजन नीति के खिलाफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया. छात्र- छात्राओं ने पिलीद स्टेडियम में बैठक कर पहले छात्र- छात्राओं को जागरूक किया.
विभिन्न छात्र संगठनों ने एकता का परिचय देते हुए पिलीद स्टेडियम से मिलन चौक व सितु बाजार तक शांति पूर्ण ढंग से जुलूस निकाला व सितु बाजार के पास मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया. वहीं छात्रों ने 60-40 नाई चोलतोउ का नारा दिया.
झारखंड सरकार होश में आओ, लड़के लेंगे अधिकार, छात्र एकता जिंदाबाद आदि नारों के साथ पुतला दहन किया. वहीं विद्रोही बिष्णु पद महतो ने कहा कि हर राज्य में स्थानीय व नियोजन निति है और हमारे यहां 60- 40 की नीति बना है, तो झारखंड बनने का मतलब क्या है. उन्होंने कहा कि तीन अप्रैल को अनुमंडल एवं जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के छात्र- छात्राओं का हुजूम आंदोलित होगा. उन्होंने कहा कि छात्र की भावनाओं को सरकार समझे. उन्होंने कहा कि जब जब छात्र क्रांति हुई तब तब परिवर्तन हुआ. कहा कि 60- 40 को जबतक नहीं हटाया जाएगा तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर फूलचांद महतो, गोपेश महतो, वशिष्ठ नारायण महतो, बंशीधर महतो, राकेश महतो, त्रिलोचन महतो , भवतारण महतो , चैतन महतो आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur