ईचागढ़ : ईचागढ़ प्रखंड शंकराडीह बिरसा उच्च विधालय परिसर में गुरुवार को विद्यालय का 41 वां वार्षिक उत्सव सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय के बच्चे बच्चियों द्वारा रंगा रंग संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सविता महतो उपस्थित रही. इस दौरान विद्यालय प्रबंधन की ओर से विधायक को शॉल ओढ़ाकर और प्रतिक चिन्ह देकर कर सम्मानित किया गया.इस दौरान विधायक ने विद्यालय परिसर में विधायक योजना सें निर्मित 13 लाख 62 हाजार 5 सौ रुपये कि लागत सें दो कमरे का विद्यालय भवन का उद्घाटन विधिवत रूप से शिलापट्ट अनावरण कर किया. साथ ही विधायक ने खेलकूद में अव्वलहुए छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया.
इस दौरान विधायक ने विद्यालय के छात्र छात्राओं का उज्जवल भविष्य कामना किया. विधायक ने छात्र-छात्राओं से इस डिजिटल युग में मन लगाकर पढ़ाई करने को कहा. साथ ही उन्होंने कहा मेरे पति स्व सुधीर महतो भी क्षेत्र में शिक्षा कोई स्कूल और कालेज निर्माण कराया व संचालन किया उन्ही के दिखाए हुए रास्ते पर मैं चलने का कोशिश कर रहा हूँ. उन्होंने कहा शिक्षा के लिए मैं हमेशा तत्पर खड़ा हूँ. इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य ज्योति लाल मांझी, ग्राम प्रधान सह सचिव दोल गोविंद सिंह मुंडा, अध्यक्ष रीता मुंडा, सचिव मोहन महतो, विजय कृष्णा महतो, हलधर महतो, सुमवा महतो, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, प्रधानाध्यापक राजेंद्र महतो, रितेश पोद्दार, प्रहलाद पुरान, अमित सिन्हा, अनिल सिन्हा आदि विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.