ICHAGARH (Bidhyut Mahato) सरायकेला- खरसावां जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के सिल्ली- रांगामाटी सङ़क पर पिलीद पैट्रोल पंप के पास दो बाइकों के टकराने से दो महिला सहित तीन बाइक सवार घायल हो गए. सभी घायलों को ग्रामीणों द्वारा मिलन चौक स्थित माधुरी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है.
घायलों में 28 वर्षीय प्रमिला देवी, 42 वर्षीय आलोमनी देवी व 32 वर्षीय शंकर तांती शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार ये तीनों ईचागढ़ प्रखंड के नारो गांव के रहने वाले हैं, जो बंगाल के कालीमाटी जा रहे थे. जहां पिलीद पेट्रोल पंप के समीप एक बाइक अन्य बाइक सवार ने अचानक ब्रेक मार दिया, जिससे दोनों बाइक आपस मे टकरा गए. बाइक के आपस में टकराने से तीनों गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को मिलन चौक स्थित माधुरी नर्सिंग होम पहुंचाया. जहां तीनों का इलाज चल रहा है.
Exploring world