सरायकेला- खरसावां जिला के ईचागढ़ व कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के जलमग्न गांवों के राहत शिविरों में सोमवार को प्रखंड प्रशासन द्वारा राहत कार्य चलाते हुए भोजन, सूखा राशन आदि का वितरण किया गया. ईचागढ़ प्रखंड मे सीओ भोलाशंकर महतो व बीडीओ किकू महतो ने ईचागढ़, बांदु, उदल आदि गांवों में सरकारी भवनों मे शरण लिए विस्थापितों के बीच दाल- भात सब्जी का वितरण किया.

वहीं कुकड़ू प्रखंड के उदाटांड़, ओड़ीया, दयापुर, कुमारी आदि डूब क्षेत्र के स्कूलों में शरण लिए ग्रामीणों के बीच बीडीओ राकेश गोप एवं समाज सेवी खगेन महतो ने सूखा राशन का वितरण किया. बीडीओ ने राहत कार्य चलाते हुए मुढ़ी, चूड़ा विस्किट आदि का वितरण किया. वहीं समाजसेवी खगेन महतो ने चावल, दाल, आलु आदि सुखा राशन का वितरण किया. बीडीओ श्री गोप ने बताया कि विस्थापित गांवों में चांडिल डैम का जल जमाव से फंसे ग्रामीणों को सरकारी स्कूलों में ठहराया गया है. उन्होंने कहा कि आज भी गांवों मे जल जमाव है.
उन्होंने कहा कि उपायुक्त के निर्देश पर सूखा राशन का वितरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाता है तबतक सरकारी भवनों में ही डूब क्षेत्र के ग्रामीण रहेंगे. मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष शक्ति पद महतो, प्रयाग चन्द्र महतो, इंद्रजीत महतो, हेमंत महतो, मनोरंजन पांडे आदि उपस्थित थे.
