चांडिल (Manoj Swarnkar) प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को रक्षा बंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस वर्ष बंगला पंजिका के अनुसार ईचागढ़ क्षेत्र में शुक्रवार को रक्षा बंधन मनाया गया. बहनों ने भाईयों के कलाई में राखी बांधकर रक्षा करने का वचन लिया.
बहनों ने अपने भाई की हाथों में राखी बांधकर आरती उतारी, वहीं भाईयों को लड्डू खिलाकर लंबी उम्र की कामना की .भाई भी अपने बहनों को उपहार देकर सदा रक्षा करने का वचन दिया. सुहागन बहनें भी अपने भाईयों के घर पहुंच राखी बांधी. ईचागढ़, टीकर, तामारी, गौरांगकोचा, मिलन चौक, सोङो, सितु आदि जगहों में रक्षा बंधन धुमधाम से मनाया गया. हालांकि लगातार दो दिनों से झमाझम बारिश से लोगों में उतना उत्साह नहीं देखा गया .
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन