ईचागढ़/ Sumangal Kundu (Kebu)
सरायकेला खरसावां जिले के ईचागढ़ विधायक सविता महतो के अथक प्रयास से कुकडु प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिरुलडीह को सप्ताह में दो दिनों के प्रतिनियुक्ति पर डाक्टर मिल गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए विधायक सविता महतो ने कहा कि लगातार लोगों के मांग पर तिरुलडीह पीएचसी में एक महिला डाक्टर जया अग्रवाल को सप्ताह में दो दिनों सोमवार एवं शुक्रवार को प्रतिनियुक्ति पर पदस्थापित किया गया है.
मालूम हो कि डॉ जया अग्रवाल पिछले 25 अगस्त से ही तिरुलडीह पीएचसी में अपना सेवा प्रदान कर रहीं हैं. उन्होंने कहा कि लगातार वे इस मुद्दे को झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से एवं सुबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सामने रखा गया था. कई बार मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर भी मामले की जानकारी दी गई थी.
स्वास्थ्य मंत्री ने विधायक को डाक्टर के कमी के कारण तिरुलडीह पीएचसी में डाक्टर नहीं होने का कारण बताया था तथा उन्होंने विधायक को आश्वस्त किया था कि जल्द ही तिरुलडीह पीएचसी में डाक्टर उपलब्ध कराया जाएगा. विधायक सविता महतो ने कहा कि क्षेत्र के जनता के मांग को मैं हमेशा एक एक कर पुरा करने के लिए जनता के साथ खड़ी हूं.