चांडिल (Manoj Swarnkar) सरायकेला- खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड भाग 2 के जिला परिषद सदस्य जोतिलाल माझी ने बिजली विभाग के एसडीओ अजय कुमार से मुलाकात कर ईचागढ़ के पाटपुर एवं पाटपुर टोला जामडीह में काटे गए बिजली बहाल करने का मांग किया है.
जिप सदस्य ने बताया कि विगत 6- 7 दिनों से बिजली कनेक्शन काटे जाने के संबंध में जनता की समस्याओं को देखते हुए अविलंब कनेक्शन चालू किए जाने की मांग पर अजय कुमर ने गैर जिम्मेदारी पूर्वक यह कहा कि वरीय अधिकारियों का आदेश है कि जिस गांव में प्रति कंज्यूमर का यदि 10,000 से अधिक बिजली भुगतान बकाया है वहां पर कनेक्शन काटने का आदेश है. जिप सदस्य ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के आदेश की कॉपी मांगी गई, तो उन्होंने आदेश का कोई दस्तावेज नहीं दिखाया, जिससे प्रतीत होता है, बिजली विभाग के अधिकारी क्षेत्र में मनमाने ढंग से काम कर क्षेत्र की गरीब आम जनता के साथ नाइंसाफी कर परेशान कर रहे हैं, जो बिल्कुल सही नहीं है. उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां राज्य सरकार 100 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा कर चुकी है, तो दूसरी बिजली विभाग ग्रामीणों को परेशान कर रहा है. उन्होंने कहा कि हम जनता को उनका अधिकार दिलाकर दम लेंगे.