DESK REPORT ईचागढ़ के पूर्व विधायक रहे अरविंद सिंह के भाजपा में जाने की अटकलों के साथ ही ईचागढ़ के पूर्व विधायक दिवंगत साधु चरण महतो के परिवार से टिकट की उम्मीद लगाए बैठी उनकी पत्नी सारथी महतो की उम्मीद क्षीण पड़ती नजर आने लगी है. हालांकि सारथी महतो पूरे शिद्दत से पार्टी के हर कार्यक्रमों में शिरकत कर रही है और जनता के सुख- दुःख में शामिल हो रही है. मगर अरविंद सिंह के भाजपा में शामिल होते ही ईचागढ़ का सियासी आवोहवा बदल जायेगा.
राजनीति विश्लेषकों के इसपर अलग- अलग राय हो सकते हैं, मगर ईचागढ़ की राजनीति को करीब से जाननेवाले बताते हैं कि इस बार ईचागढ़ राजनीति का नया गढ़ बनने जा रहा है. जहां कुड़मी वोट फिर से निर्णायक होंगे और आजसू नेता हरेलाल महतो, वर्तमान विधायक सविता महतो, खतियानी आंदोलन की उपज बेबी महतो के बीच टकराव होने का अनुमान लगाया जा रहा है. उसके बाद गठबंधन के पेंच में भी यह सीट भाजपा- आजसू आपस में टकरा सकती है. सारथी महतो का सियासी कद उस लायक रहा नहीं कि भाजपा का थिंक टैंक उनको लेकर गंभीरता दिखाए, यदि ऐसा होता तो अरविंद सिंह की वापसी दिवंगत साधु महतो के परिवार के रहते संभव नहीं था. वैसे ये राजनीति की बिसात है मोहरे कब किसपर भारी पड़ जाए कहना मुश्किल है.
अरविंद सिंह का क्षेत्र की जनता पर पुराना पकड़ रहा है. भले पिछले दो चुनावों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है, मगर पार्टी सिंबल के आधार पर यदि उन्हें मौका मिलता है तो ईचागढ़ की सियासत में बदलाव हो सकता है. वैसे राजनीतिक गलियारे से ये भी खबर आ रही है कि अरविंद सिंह जमशेदपुर पश्चिम सीट के लिए कसरत कर रहे हैं. हालांकि भाजपा लाख दावे कर ले मगर 2024 के विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा को ज्यादातर सीटों पर बोरो खिलाड़ियों के भरोसे ही रहना पड़ेगा, क्योंकि भाजपा ने कभी सेकेंड लाईन या यूं कहें तो अपना बेंच स्ट्रेंथ मजबूत नहीं किया. जबकि तमाम झंझावातों को झेलते हुए सत्ता पक्ष ने पूरी मजबूती से केंद्र सरकार का वार झेला और एकजुट रहते हुए लागभग चार साल का सफर तय करने जा रही है.
वर्तमान विधायक सविता महतो ने भी क्षेत्र के लिए काफी काम किया है इससे इंकार नहीं किया जा सकता. सविता महतो अपने पति पूर्व डिप्टी सीएम स्व. सुधीर महतो के अधूरे सपनों को एक- एक कर धरातल पर उतारते जा रही है. इससे उनकी दावेदारी प्रबल होती जा रही है. साथ ही सत्ता पक्ष की एकजुटता भी सविता महतो को रेस में बनाए हुए है.