ईचागढ़ (विद्युत महतो) थाना क्षेत्र में इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो के नेतृत्व में अवैध बालू के खिलाफ छापेमारी करते गुरूवार की सुबह अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जारगोडीह के पास पकड़ कर जप्त कर लिया.
पुलिस को देखते ही मौके से चालक फरार हो गया. ईचागढ़ थाना के एसआई शिवा यादव ने कहा अवैध बालू के खिलाफ चल रहे छापेमारी अभियान के तहत जारगोडीह से अवैध खनन कर रहे एक ट्रैक्टर पकड़ कर थाना में रखा गया है. शिवा यादव ने कहा कि ट्रैक्टर के खिलाफ कागजी कार्रवाई करते हुए ईचागढ़ सीओ को पत्र लिखा गया है.
मिली जानकारी के अनुसार स्वर्णरेखा नदी के जारगोडीह घाट से चोरी छिपे अवैध बालू उठाव कर जा रहे एक ट्रैक्टर को पकड़ कर जप्त कर लिया गया. पुलिस के एक्शन में आते ही क्षेत्र के बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया. वहीं दूसरी ओर ईचागढ़ सीओ भोला शंकर महतो एवं इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो के नेतृत्व में हाड़ात, जारगोडीह, पुरानडीह सहित अवैध बालू घाटों पर छापेमारी किया गया.