ईचागढ़ (Bidyut Mahato) शुक्रवार को सरायकेला- खरसावां जिले के एसपी के निर्देश पर ईचागढ़ प्रखंड के उत्कर्मिक उच्च विद्यालय गौरंगकोचा में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी देकर जागरूक किया गया.
थाना प्रभारी गौरव मिश्रा ने सड़क सुरक्षा का अनुपालन करने संबधी बच्चों को सपथ दिलाई. बच्चों को सड़क सुरक्षा के तहत हेलमेट नहीं पहनने, सीट बेल्ट नहीं बांधने, नाबालिग बच्चों द्वारा बाइक चलाने, बिना लाइसेंस वाहन चलाने के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के विभिन्न धाराओं की जानकारी दी.
प्रशासनिक पदाधिकारियों ने स्कूली बच्चों को हाइस्पीड व नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने और सड़क सुरक्षा के नियमों का खुद पालन करते हुए अन्य लोगों को भी जागरूक करने की अपील की. वहीं ईचागढ़ थाना प्रभारी गौरव मिश्रा ने बताया कि आज उत्कर्मिक उच्च विद्यालय गौरंगकोचा में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बच्चों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक करते हुए सड़क दुर्घटना को रोकने में सहयोग करने का अपील किया गया. उन्होंने कहा कि बच्चों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए शपथ दिलाई गई. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से नये जेनरेशन को जागरूक कर हद तक सड़क दुर्घटना को रोका जा सकता है. उन्होंने कहा सभी को कड़ाई के साथ सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कराना अनिवार्य है.