ईचागढ़ (Bidhyut Mahato) सरायकेला- खरसावां जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के झारूआ गांव के पास सीता नाला के तट पर तीन अवैध महुआ शराब भट्टियों को पुलिस द्वारा बुधवार को ध्वस्त कर दिया गया. शराब भट्टी से करीब एक हजार किलो जावा महुआ को नष्ट कर दिया गया.
शराब बनाने में प्रयुक्त सामग्रियों को तोड़कर नष्ट कर दिया गया. वहीं दस ड़्म एवं हांडी आदि को जप्त कर लिया गया. वहीं मौके से शराब माफिया फरार हो गया. नदी के किनारे सुनसान जगह पर तीन बड़े- बड़े अवैध महुआ चुलाई का काम धड़ल्ले से किया जा रहा था. किसी को कानों कान भी पता नहीं था. थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर को अवैध महुआ भट्टी की सूचना मिलते ही एसआई अनिल कुमार मेहता के नेतृत्व मे छापेमारी टीम का गठन किया गया. जहां टीम द्वारा छापेमारी कर तीन बड़े भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. एसआई अनिल कुमार मेहता ने बताया कि झारूआ के पास सीता नाला नदी किनारे अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी कर तीन भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया गया. उन्होंने बताया कि करीब एक हजार किलो जावा महुआ को नष्ट किया गया है, जबकि तीनों भट्ठियों के संचालक मौके से भागने में सफल रहे. सभी फरार संचालकों के खिलाफ फरार अभियोजन का मामला दर्ज कर छापेमारी चल रही है.
Exploring world