चांडिल (Manoj Swarnkar) ईचागढ़ थाना क्षेत्र के मानकीडीह टोला बाबूडीह निवासी 30 बर्षीय कमलाकांत माझी को अपनी दूसरी पत्नी को चाकु मारकर हत्या की कोशिश के मामले में ईचागढ़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया.
थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर ने बताया कि मंगलवार की रात को खटीया मे सो रही अपनी दुसरी पत्नी सुरूबली माझी को जान मारने की नियत से चाकु मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. उन्होंने कहा कि सुरूबली माझी एमजीएम मेडिकल जमशेदपुर में इलाजरत है. थाना प्रभारी ने बताया कि कमलाकांत माझी का दो पत्नि है. दुसरी पत्नी का किसी दुसरे के साथ प्रेम प्रसंग के संदेह पर घटना को अंजाम दिया गया है. उन्होने कहा कि सुरूबली माझी के बयान पर ईचागढ़ थाना मे मामला दर्ज किया गया है एवं पती को गिरफ्तार कर जल भेज दिया गया.
विज्ञापन
विज्ञापन