ईचागढ़/ Manoj Swarnkar थाना की पुलिस ने बुधवार रात को रात्रि गश्ती के दौरान नागासेरेंग मोड़ के पास से बोटा लकड़ी लदे दो 407 वैन को जब्त किया है. इस संबंध में दूरभाष पर जानकारी देते हुए ईचागढ़ थाना प्रभारी गौरव कुमार मिश्रा ने बताया कि रात्रि में पुलिस गश्ती किया जा रहा था, इसी दौरान दो 407 वैन आते दिखाई दिया, जिसे पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया. जिसके बाद 407 वैन के चालकभागने लगे. जिसे खदेड़कर पकड़ा गया. एवं उक्त दोनों वैन को जब्त किया गया. इधर जांच के बाद दोनों 407 वैन को जब्त कर पुलिस सुरक्षार्थ ईचागढ़ थाना लाया गया है.
कांड दर्ज कर आगे की करवाई में जुटी पुलिस
ईचागढ़ थाना प्रभारी गौरव कुमार मिश्रा ने बताया कि ईचागढ़ थाना में कांड दर्ज कर आगे की करवाई की जा रही है, हालांकि लकड़ी किस का है, ओर कहां ले जाया जा रहा रहा था, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. ईचागढ़ पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. थाना प्रभारी गौरव कुमार मिश्रा ने कहा कि ईचागढ़ थाना क्षेत्र में किसी भी तरह का अवैध कारोबार को फलने- फूलने नही दिया जाएगा.