चांडिल/ Sumangal Kundu ईंचागढ थाना क्षेत्र के मिलन चौक के पास ईंचागढ पुलिस ने अवैध बालू लदे चार ट्रैक्टर को जब्त किया है. पुलिस को देख सभी ट्रैक्टर चालक भागने में सफल रहा. पुलिस अवैध बालू लदे ट्रैक्टर के मालिक के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है.
मालूम हो कि रात के अंधेरे में बालू माफिया जंगलों में बालू का अवैध भंडारण मर मोटी रकम कमा रहे हैं. इस तरह के अवैध बालू के उत्खनन से सरकार को करोड़ों रुपए राजस्व का चूना लग रहा है. चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के बालू घाटों से रात के अंधेरे में बालू माफियाओं द्वारा अवैध बालू उत्खनन कर जमशेदपुर सहित कई क्षेत्रों में ऊंची दामों पर बालू बेची जा रही है. जिससे सरकार को भारी राजस्व का नुक़सान हो रहा है.
लोगों का कहना है कि प्रशासन की निष्क्रियता के कारण बालू माफिया के द्वारा इस तरह के अवैध बालू उत्खनन का कार्य बदस्तूर जारी है. मालूम हो कि एक दिन पूर्व ही चौका में पुलिस द्वारा अवैध बालू लदे हाईवा को जब्त किया गया है.
Reporter for Industrial Area Adityapur