ईचागढ़: मंगलवार को थाना परिसर में शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक की गई. थाना प्रभारी गौरव कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में प्रखंड क्षेत्र के राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों तथा दोनों समुदाय के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया.

बैठक में शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम का पर्व मनाये जाने को लेकर चर्चा की गई. थाना प्रभारी गौरव कुमार मिश्रा ने उपस्थित लोगो से कहा कि हम सभी हर वर्ष मोहर्रम का त्यौहार शांतिपूर्ण वातावरण में मनाते हैं. इस बार भी शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की गयी है. उन्होंने कहा मुहर्रम पर्व में डीजे पर पूर्णतः प्रतिबन्ध रहेगा. क्षेत्र में कही भी डीजे नहीं बजाया जाएगा. थाना प्रभारी गौरव कुमार मिश्रा ने कहा मुहर्रम में जहां भी डीजे बजाया जाएगा कानूनी कार्रवाई किया जाएगा. इसको लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी. हर जगह पुलिस की पैनी नज़र रहेगी. असामाजिक तत्वों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. हुड़दंग मचाने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Reporter for Industrial Area Adityapur