चांडिल: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया अंतिम दौर में है. ईचागढ़ विधानसभा सीट पर पहले चरण के तहत मतदान होना है. यहां लगभग सभी दिग्गजों ने अपना पर्चा दाखिल कर दिया है. वैसे शुक्रवार को पहले चरण के नामांकन की अंतिम तिथि है.
गुरुवार को इस सीट से एनडीए प्रत्याशी के रूप में हरेलाल महतो, जेएलकेएम के तरुण महतो निर्दलीय प्रत्याशी अरविंद सिंह, आजसू के बागी खगेन महतो सहित अन्य ने नामांकन दाखिल किया. सबसे अंतिम प्रत्याशी के रूप में तरुण महतो का नामांकन लिया गया. देर शाम करीब 7:45 बजे तरुण नामांकन केंद्र से बाहर निकले और मिडिया के सवालों का जवाब देकर चलते बने. सूत्रों की मानें तो तरुण के नामांकन में कुछ त्रुटियां पाई गई है संभवतः शुक्रवार को तरुण फिर से नामांकन दाखिल करेंगे.
इस दौरान नामांकन स्थल पर तरुण के नामांकन को लेकर तरह- तरह की अफवाहें उड़ती रही. दरअसल तरुण महतो निर्धारित समय 3:00 बजे से ठीक पहले सबसे अंतिम प्रत्याशी के रूप में नामांकन स्थल के अंदर दाखिल हुए. करीब 4:30 घंटे वे अंदर रहे इस दौरान बाहर किसी तरह की सूचना नहीं मिलने से उनके समर्थकों में तरह-तरह की आशंकाएं घर करने लगी. कोई उनके गिरफ़्तारी को लेकर अशांकित होता रहा तो कोई उन्हें गिरफ्तार करने के पुलिस के प्लान की चर्चा करने लगे. इधर देर होने के कारण पुलिस की गतिविधि भी बढ़ने लगी जिससे तरुण के समर्थकों का दिल बैठने लगा और समर्थकों का जोश कम होने लगा. 4:30 घंटे बाद जब तरुण बाहर निकले तो उनके समर्थकों ने राहत की सांस ली.
*क्यों बनी ऐसी स्थिति*
दरअसल आदित्यपुर के हथियाडीह में निर्माण अधीन नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल मैं मारपीट, सरकारी काम में बाधा और रंगदारी के एक मामले में तरुण महतो फरार चल रहे थे. इस मामले में झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति अब (जेएलकेएम) के टिकट पर सरायकेला से विधानसभा चुनाव लड़ रहे प्रेम मार्डी एवं अन्य जेल यात्रा कर चुके हैं. सभी जमानत पर छूटे हैं, मगर तरुण महतो ने फरारी में रहकर हाईकोर्ट से जमानत ले लिया है. यही वजह है कि नामांकन प्रक्रिया में देरी के कारण लोगों के मन में तरह- तरह की आशंकाएं घर करने लगी.