चांडिल: सोमवार तड़के करीब 3: 30 बजे ईचागढ़ थाना अंतर्गत एनएच 33 स्थित दारुदा गांव के समीप हुए यात्री बस और ट्रेलर के बीच टक्कर में यात्री बस के कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस के खलासी सहित दर्जन भर यात्री घायल हुए हैं. सभी घायलों को जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल ले जाया गया है. जहां चार की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. घटना के बाद सड़क पर यात्रियों के चीख- पुकार से कोहराम मच गया.
मिली जानकारी के अनुसार बिहार के पाली से जमशेदपुर जा रही महारानी बस दारुदा गांव के समीप एनएच- 33 पर सड़क के किनारे खड़े एक टेलर में पीछे जोरदार टक्कर मार दी. इस भीषण सड़क दुर्घटना में बस के कंडक्टर जहानाबाद निवासी 35 वर्षीय रामजी यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. साथ ही बस के खलासी समेत दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं झमाझम बारिश के बीच सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही ईचागढ़ थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर दल- बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से जमशेदपुर भिजवाया. बताया जा रहा है कि समय पर यदि एनएच एम्बुलेंस, विधायक निधि से दिया गया एम्बुलेंस और 108 एम्बुलेंस यदि पहुंच गया होता तो कंडक्टर को बचाया जा सकता था. घटना के बाद दो घण्टे तक घायल सड़क पर तड़पते रहे. इसी क्रम में कंडक्टर ने दम तोड़ दिया. वहीं बस में सवार यात्रियों ने बताया कि बस चालक नशे में धुत था. फिलहाल सभी घायलों का ईलाज जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल में चल रहा है.